जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती 24 जनवरी को पटना में, नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
पटना, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी
सभागार में आगामी 24 जनवरी को भारत रत्न, जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं
जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीप प्रज्जवलित करके करेंगे।
जयंती समारोह
की ऐतिहासिक सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को जदयू प्रदेश
कार्यालय में महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते
हुए अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदेश्वर
प्रसाद चंद्रवंशी ने आयोजन को भव्य, सफल और स्मरणीय बनाने के लिए पार्टी
पदाधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया।
चंद्रवंशी ने इस
मौके पर कहा कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों, सिद्धांतों और
सामाजिक न्याय की भावना को जन-जन तक पहुँचाना ही इस आयोजन का मुख्य
उद्देश्य है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जयंती समारोह
को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने के लिए पूर्ण समर्पण और सक्रिय भागीदारी
सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार, प्रो.
नवीन आर्य चंद्रवंशी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश
प्रवक्ता डॉ. भारती मेहता, प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी वासुदेव
कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता उपस्थित
रहे।

