बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ
अररिया महिला एवं बाल विकास निगम की महत्वकांक्षी योजना बेटी
बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का
शुभारंभ किया गया।पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला के नरपतगंज प्रखंड
के सोनापुर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तथा
फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय
विद्यालय में किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित
बालिका, किशोरी और महिलाओं को सम्बोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक
लोभा कुमारी ने बताया कि बालिकाओं का सशक्तिकरण किसी भी समाज समग्र विकास
की आधारशीला है। बेटियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं समान अवसर
प्रदान कर ही एक सशक्त समाज और राष्ट्रीय का निर्माण किया जा सकता है। इस
क्रम में बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने तथा
सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक करने पर विशेष बल दिया गया।
कार्यक्रम
के दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा, बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य,
पोषण तथा विभिन्न विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी
दी गयी। इस अवसर पर बाल विवाह उन्मूलन को लेकर विशेष जागरूकता सत्र आयोजित
किया गया और बाल विवाह के सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक परेशानी पर विस्तार
से बताया गया तथा इसे समाज से समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास की
आवश्यकता पर जोर दिया।

