वरुण धवन का ट्रोलर्स को करारा जवाब
फिल्म
'बॉर्डर 2' के गाने 'घर कब आओगे…' से जुड़ी वरुण धवन की एक क्लिप के वायरल
होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई थी। कुछ यूजर्स ने उनके
हाव-भाव को लेकर मजाक उड़ाया और यहां तक कहा जाने लगा कि वरुण फिल्म की
लुटिया डुबो देंगे। लगातार हो रही ट्रोलिंग के बीच वरुण ने इस पर
प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "मेरा
मानना है कि आपको बाहरी शोर को बंद कर देना चाहिए और अपने काम को बोलने
देना चाहिए। ये सब चीजें चलती रहती हैं, मैं इनके लिए काम नहीं करता। मैं
जिसके लिए काम करता हूं, उसका नतीजा शुक्रवार को पता चल जाएगा। मुझे
'बॉर्डर 2' पर पूरा भरोसा है और हमने एक बहुत अच्छी फिल्म बनाई है।"
जब
ट्रोलिंग हद से ज्यादा बढ़ी, तो फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज वरुण के
समर्थन में सामने आए। अभिनेता सुनील शेट्टी ने ट्रोलर्स को आड़े हाथों लेते
हुए कहा कि किसी की मेहनत का मजाक उड़ाना और उसे नीचा दिखाना सबसे आसान
काम है। वहीं फिल्म की निर्माता निधि दत्ता ने भी साफ कहा कि वरुण का
किरदार फिल्म की आत्मा है और जो लोग आज हंस रहे हैं, वही लोग रिलीज के बाद
थिएटर में तालियां बजाएंगे।
बॉर्डर 2’ में वरुण धवन मेजर होशियार
सिंह दहिया की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में सनी देओल एक बार फिर दमदार
अंदाज में नजर आएंगे। वहीं दिलजीत दोसांझ का जोश और अहान शेट्टी की मौजूदगी
फिल्म को खास बनाती है। खास बात यह है कि जिस कहानी की शुरुआत कभी सुनील
शेट्टी ने की थी, अब उसी विरासत को उनका बेटा अहान आगे बढ़ाता नजर आएगा। यह
बहुप्रतीक्षित फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

