ठगी का शिकार बनाने वाले 06 साईबर अपराधी गिरफ्तार


दुमका,   जिले के सरैयाहाट पुलिस नेे बुधवार को 06 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में रौशन शर्मा, हीरो रजक, टुवन दास, करण कुमार, चन्द्रशेखर मंडल और निरंजन दास का नाम शामिल है।

इस संबंध में थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव ने बताया कि चोराजोर गांव निवासी नाविर दास ने सूचना दी थी कि उसके बेटे निरंजन दास को रोशन शर्मा और हीरो रजक ने घर के सामने से कार से उठा कर ले गये हैं।

इस पर खोजबीन के क्रम में कोठिया गांव में एक पंच कार (जेएच 15 एई 3306) रौशन शर्मा के घर के सामने खड़ा देखा गया। इसमें रौशन शर्मा और हीरो रजक नाम के दो युवक बैठा थे। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई जहां दोनों ने बताया कि करण कुमार साइबर अपराध का काम करता है। वह अलग-अलग खाते पर कमीशन देकर पैसा मंगवाता है। उसने दोनों से साइबर अपराध का पैसा मंगवाने के लिए किसी व्यक्ति का खाता जुगाड़ करने को कहा था। उसके बदले में दोनां को कमीशन मिलता।

खाता का जुगाड़ करने के लिए उक्त दोनों युवकों ने निरंजन दास से संपर्क किया। निरंजन दास ने बताया गया कि उसका ममेरा भाई टुवन दास जो सीएसपी चलाता है। उसके खाते में पैसा डलवाकर आसानी से निकलवा सकते हैं। लेकिन इसके लिए कमीशन देना होगा।

वहीं मामले में थाना प्रभारी श्री यादव ने बताया कि गिरफ्त में आए सभी साइबर ठगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि ठगों के पास से 5 एंड्राइड मोबाइल, घटना में प्रयुक्त पंच गाड़ी और 5000 रूपये नगद जब्‍त किया गया है। छापेमारी दल में सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव अन्य पुलिस बल मौजूद थे।