उपायुक्त के निर्देश पर हटाया गया ब्रिटिश कालीन अनुपयोगी रोपवे को


धनबाद,  उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर स्थित ब्रिटिश कालीन और अनुपयोगी रोपवे के ढांचे को बुधवार काे सुरक्षित तरीके से हटाया गया।

यह रोपवे विगत 30 से 40 वर्षों से बंद थी। ब्रिटिश रोपवेज नामक कंपनी इसका संचालन करती थी। इसका उपयोग बालू खनन के स्थान पर सेंड फीलिंग के लिए किया जाता था। बीसीसीएल ने भी कुछ वर्षों तक इसका उपयोग किया था। लौह सामग्री से बना यह अनुपयोगी ढांचा सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए कभी भी घातक साबित हो सकता था।

इसे संज्ञान में लेकर उपायुक्त ने विगत दिनों आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क पर स्थित ऐसे अनुपयोगी संरचन को हटाने का निर्देश दिया था।

वहीं बैठक से पूर्व उपायुक्त ने विशेष टीम का गठन कर जिले के विभिन्न हिस्सों में ऐसी पुरानी और अनुपयोगी संरचनाओं के जीपीएस युक्त फोटो लेने का भी निर्देश दिया था।

इसी क्रम में टीम ने झरिया सिंदरी रोड के पाथरडीह स्थित सीएफआरआई कॉलोनी के पास उपरोक्त पुराने और अनुपयोगी रोपवे की जानकारी उपायुक्त को दी थी। इसके बाद आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने इसे तत्काल सुरक्षित तरीके से हटाने का निर्देश दिया था। दो क्रेन और स्थानीय थाना की सहायता से उपरोक्त संरचना को हटाया गया। इसके हटने से अब उक्त सड़क पर वाहन चालक सुगम व सुरक्षित तरीके से आवागमन कर सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि सड़कों पर ऐसी अनुपयोगी संरचनाओं को हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।