शहर के प्रेक्षागृह में वसंत पंचमी महोत्सव आयोजित
सहरसा, जिला प्रशासन व जिला कला संस्कृति विभाग के संयुक्त
तत्वावधान में बुधवार को प्रेक्षागृह में वसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया
गया।इस अवसर पर विधायक ई आई पी गुप्ता, जिलाधिकारी दीपेश कुमार,उप विकास
आयुक्त गौरव कुमार ,उप समाहर्ता निशांत,कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा
द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। अतिथियों द्वारा संबोधित कर वसंत
पंचमी महोत्सव एवं सरस्वती पूजन की विशेषता पर प्रकाश डाला गया।
इस
अवसर पर विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा नारदी भजन गायकों को अंगवस्त्र देकर
सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत किलकारी के बच्चों द्वारा स्वागत
गीत, सरस्वती वंदना एवं भाव नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन
मोहा।तत्पश्चात मुरादपुर गांव से आये नारदी भजन गायकों द्वारा कृष्ण भक्ति
पर आधारित भजन कीर्तन की प्रस्तुति की गई।
संयोजक डॉ अजय कुमार
ठाकुर व आनंद मोहन ठाकुर ने बताया नारदी भजन गायन 1925 ई से यह परम्परा चली
आ रही है।यह भजन सर्वप्रथम नारद द्वारा बैकुंठ लोक मे गायन किया था।वही
मंदिर की स्थापना 1925 में होने के बाद वृंदावन से गायन मंडली आते
रहे।नारदी भजन गायन को देख व सुन कर विधायक आई पी गुप्ता ने काफी सराहना
की।उन्होने कहा कि यह नारदी भजन काफी भावपूर्ण व प्रेरणादायक है।इस धरोहर
को आने वाली पीढ़ी के बीच सहेजने और परम्परा को आगे बढाने की आवश्यकता
है।उन्होने कहा कि इस नारदी भजन को बालिकाओं द्वारा अच्छे से प्रस्तुति कर
सकती है।

