आईसीसी वनडे रैंकिंग: विराट कोहली से नंबर-1 का ताज छीनकर डैरिल मिचेल बने शीर्ष बल्लेबाज़
नई दिल्ली,
न्यूजीलैंड
के स्टार बल्लेबाज़ डैरिल मिचेल ने ताज़ा आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट
कोहली को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 बल्लेबाज़ का स्थान हासिल कर लिया है।
मिचेल ने यह उपलब्धि भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न वनडे सीरीज़ में
शानदार प्रदर्शन के दम पर हासिल की, जिसमें न्यूजीलैंड ने ऐतिहासिक रूप से
2-1 से सीरीज़ अपने नाम की।
34 वर्षीय डैरिल मिचेल ने तीन मैचों की
इस सीरीज़ में 84, नाबाद 131 और 137 रनों की पारियां खेलते हुए कुल 352 रन
बनाए। यह किसी तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में किसी न्यूजीलैंड बल्लेबाज़
द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ
प्रदर्शन है। उनसे आगे केवल पाकिस्तान के बाबर आज़म (2016 में वेस्टइंडीज
के खिलाफ 360 रन) और भारत के शुभमन गिल (2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 360
रन) हैं।
हालांकि न्यूजीलैंड को वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में
चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने शानदार वापसी करते
हुए राजकोट में दूसरा मुकाबला सात विकेट से जीता और इंदौर में निर्णायक मैच
41 रनों से जीतकर सीरीज़ अपने नाम की।
भारतीय स्टार विराट कोहली ने
भी इस सीरीज़ में 240 रन बनाए, जिसमें इंदौर वनडे में खेली गई 108 गेंदों
में 124 रनों की शानदार पारी शामिल है, हालांकि वह मैच भारत हार गया था।
आईसीसी
रैंकिंग के अनुसार विराट कोहली के खाते में फिलहाल 795 रेटिंग अंक हैं,
जबकि डैरिल मिचेल उनसे 50 अंक आगे निकल चुके हैं। यह मिचेल के करियर का
दूसरा मौका है जब वह वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज़ बने हैं। इससे पहले
नवंबर में वह महज तीन दिनों के लिए शीर्ष पर पहुंचे थे, जिसके बाद रोहित
शर्मा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था।
इस बीच अफगानिस्तान के इब्राहिम
जादरान ने भी बड़ा फायदा उठाया है। 764 अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर
पहुंच गए हैं और भारत के कप्तान रोहित शर्मा (757 अंक) को पीछे छोड़ दिया
है। रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ में तीन पारियों में केवल 61 रन ही
बना सके थे।
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल ने भी रैंकिंग
में सुधार किया है। सीरीज़ में कुल 142 रन बनाने वाले राहुल, जिसमें राजकोट
में नाबाद 112 रन की पारी शामिल है, अब 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं और
उन्होंने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया है।
न्यूजीलैंड के ग्लेन
फिलिप्स को भी बड़ा फायदा हुआ है। इंदौर वनडे में 88 गेंदों पर 106 रन
बनाने वाले फिलिप्स ने मिचेल के साथ 219 रनों की मैच पलटने वाली साझेदारी
की थी। इस प्रदर्शन के बाद वह बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में 16 स्थान की
छलांग लगाकर 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही ऑलराउंडर रैंकिंग
में भी उन्होंने 14 स्थान का सुधार करते हुए संयुक्त रूप से 31वां स्थान
हासिल किया है।

